चंडीगढ़ ( नेशनल डेस्क 3 अप्रैल) लुधियाना शहर के बीचो-बीच गो-घाट के पास से निकल रहे बुड्ढे नाले की सफाई का क्रेडिट लेने के चक्कर में सीचेवाल ने अनट्रीटेड पानी की गाद निकाल कर बुड्ढे नाले के एक किनारे पर लगा दी। लेकिन उसे उठवाएगा कौन यह ना तो सीचेवाल के पास जवाब है ना ही नगर निगम और ना ही जिला प्रशासन के पास? यह गाद अब बहकर सतलुज में जा पहुंची है। यह पंजाब के साथ-साथ राजस्थान के लोगों को भी बीमारियां फैलाएंगी उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा? शहर की जनता ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है सीचेवाल वहां पर पानी साफ दिखाकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं जहां पर से बुड्ढे नाले का कोई लेना-देना भी नही है? असली बुड्ढा नाला शहर के बीच से गुजरता है और वहां पर बीमारियां फैलने के लिए गाद के ढेर लगा दिए हैं अब इसे वह क्या उठाकर कहीं बाहर फेंकवाएंगे या ऐसे ही लोगों को इससे दुगनी बीमारियों के साथ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करेंगे।?
Signup our newsletter to get update information, news, insight or promotions.