Signup our newsletter to get update information, news, insight or promotions.

सारे नियम कानून ताक पर… आप सरकार डाइंग इंडस्ट्री को देगी 4 एकड़ ग्रीन बेल्ट की जगह

चंडीगढ़, नेशनल डेस्क (21 नवंबर) सारे नियम कानून को ताक पर रख कर पंजाब की आप सरकार ने लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर में ग्रीन बेल्ट की पड़ी 4 एकड़ जगह को डाइंग इंडस्ट्री को लीज पर देने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में लुधियाना के जिलाधीश ने लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को जगह की रिपोर्ट देने के लिए कहा है कि वहां पर अगर डाइंग इंडस्ट्री के लिए कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट जो की जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक पर आधारित होगा वह लगाया जा सकता है या नहीं। अगर यह रिपोर्ट सही पाई जाती है तो सरकार बिना किसी शर्त के सारे नियमों को ताक पर रखकर डाइंग इंडस्ट्री को लीज पर देने के लिए राजी हो जाएगी। जबकि यह जगह इलाका निवासियों के लिए ग्रीन बेल्ट बनाई गई है। यानी यह साफ हो गया है कि सरकार अब पैसा इकट्ठा करने के लिए कोई भी जगह, किसी को भी, किसी भी कीमत पर दे सकती है। यहां सवाल यह खड़ा होता है कि जिलाधीश ने आखिर किस तरह इंडस्ट्री को यह जगह देने के लिए कह दिया हैं। इस पर संस्थाओं ने हाईकोर्ट में रिट लगाने के लिए कमर कस ली हैं। पता चला है कि आप पार्टी के एक विधायक ने सभी नियमों को ताक पर रखकर जिलाधीश पर इस जगह को इंडस्ट्री को देने के लिए दबाव बनाया हैं।

Facebook
Twitter
Email
Print
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *